- उत्पादक(Manufacturer) - Aristo pharmaceutical pvt Ltd
- सामग्री(Contains) - Pantaprazole(40mg) + Domparidone(30mg)
- रखना(Storage) - Store below 30
Contain
- पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल क्या है/(what is pantop-Dsr capsule )
- पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल के लाभ /(Benefites of pantop- Dsr capsule )
- पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल के दुष्प्रभ /(Side effects of pantop-Dsr capsule )
- पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल का उपयोग/(How to uses pantop-Dsr capsule)
- पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल कैसे काम करता है/(How to pantop-Dsr capsule work )
- पैंटॉप डीएसआर के विकल्प /( Alternative Brands )
- सुरक्षा संबंधित सलाह /( safety Advice )
पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल क्या है| (what is pantop-Dsr capsule )
Pantop-Dsr capsule डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाई है. जिसका उत्पादक Aristo pharmaceutical company करती है| यहां कैप्सूल दो दवाओं, pantaprazole (40mg) + Domparidone(30mg) से मिलकर बनता है इसका उपयोग गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज और पेप्टिक अल्सर डिजीज के लिए इस्तेमाल किया जाता है यहां एसिड के लक्षण जैसे कि छाती में जलन, पेट में दर्द, एसिडिटी आदि में लाभ करता है|
पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल के लाभ ( Benefits of pantop-dsr capsule)
1. गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज में
2. पेप्टिक अल्सर डिजीज में
गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज मैं, पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करता है जिससे कि एसिड के कारण छाती में जलन, पेट में दर्द, होने से रोकता है पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल( pantop- Dsr capsule ) का उपयोग डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशानुसार ही करना चाहिए| इसके साथ अगर आप अपने खान-पान और दिनचर्या में परिवर्तन करते हो आपको ज्यादा लाभ देखने को मिलता है
पेप्टिक अल्सर डिजीज में पेप्टिक अल्सर डिजीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें पेट या आंत की आंतरिक दीवाल पर अल्सर या घाव हो जाते हैं pantop-Dsr capsule एसिड के स्त्राव को कम करता है जिससे कि पेट या आंत में बने अल्सर को कोई नुकसान ना हो और प्राकृतिक रूप से ठीक हो सके अल्सर को ठीक करनेे के लिए पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल के साथ और भी दवाइयों का उपयोग कराया जाता है
पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल के दुष्प्रभाव (Side effect of pantop-dsr capsule )
पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल को लेने से, कुछ सामान्य दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं जोकि एक समय के बाद ठीक हो जाते हैं लेकिन अगर दुष्प्रभाव ठीक ना हो और लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर उन्हें दुष्प्रभाव के बारे में बताएं
पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल के सामान्य साइड इफेक्ट
1.दस्त लगना
2.पेट में दर्द
3.सिर दर्द
4.चक्कर आना
5.मुंह का सूखापन
पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल का उपयोग ( How to use pantop-dsr capsule )
पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह लें|क्योंकि इस दवा का उपयोग रोगी की कंडीशन, गंभीरता, पुरानी बीमारियां एवं पहले से दी जा रही दवाइयों आदि पर निर्भर करता है| फिर भी अगर कोई व्यक्ति इसका उपयोग करता है तो उसे सुबह खाली पेट भोजन से 2 से 3 घंटे पहले करना चाहिए
पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल कैसे काम करता है (How to pantop- dsr capsule work)
पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल दो दवाइयों का मिश्रण है पैंटोप्राजोले 40 एमजी + डोमपेरीडोन 30 एमजी जिसमें पैंटोप्राजोले एक प्रकार के समूह से संबंध रखता है जिसे "प्रोटॉन पंप इनहीबिटर" कहा जाता है जिसे पेप्टिक अल्सर के इलाज के लिए उपयोग में लिया जाता है|पैंटोप्राजोले 40mg गैस्ट्रिक एसिड के स्त्राव हो कम करने का कार्य करता है यहां भोजन द्वारा उत्पन्न एसिड के कारण सीने में जलन, सीने में दर्द आदि को रोकता है
डोमपेरीडोन 30 एमजी डोपामाइन रिसेप्टर्स को अवरुद्ध करके काम करता है यहां आंतों की गति को बढ़ाता है और पेट को जल्दी से भोजन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है जिससे मितली और उल्टी के लक्षण कम हो जाते है
पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल के विकलपिक ब्रांड (Alternate Brands)
• Pantocid- Dsr capsule (Sun pharma laboratories Ltd )
• Pantaloc - Dsr capsule (Cadila pharmaceuticals pvt Ltd )
• Pantakind - Dsr capsule
(Mankind pharma Ltd )
• Pantadac - Dsr capsule
(Zydus cadila )
• Noxantor - Dsr capsule
(Pfizer Ltd )
• Protochek - Dsr capsule
(Pica laboratories Ltd)
• Nupenta - Dsr capsule
(Macleods pharmaceutical)
• Panda- Dsr capsule
(Zuventus Healthcare Ltd )
• Pan - D capsule
(Alkem laboratoriesLtd )
• Pantosec - Dsr capsule
(Cipla laboratories)
सुरक्षा संबंधित सलाह ( safety advice )
• पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल का उपयोग करते समय शराब का सेवन नहीं करना चाहिए इसके अलावा आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं
• गर्भावस्था में पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल का उपयोग करना असुरक्षित हो सकता है कृपया गर्भावस्था के दौरान पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल लेने से पहले अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह जरूर लें
• स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल का इस्तेमाल बड़ी सावधानी से करना चाहिए जब तक मां का इलाज पूर्ण ना हो जाए या फिर दवा उसके शरीर से पूर्ण तरीके से ना निकल जाए तब तक स्तनपान ना कराएं और अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं
• पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल का इस्तेमाल करने के बाद वाहन चलाना भी असुरक्षित हो सकता है क्योंकि इसके इस्तेमाल से सजगता में कमी आ सकती है और आपको नींद या चक्कर आने की संभावना भी हो सकती है किसी भी दवा का सेवन करने के बाद कुछ समय आराम करना चाहिए
• किडनी की बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को भी पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए
Disclaimer
Nirograho का एक मात्र उद्देश्य उपभोक्ताओं तक डॉक्टर द्वारा परखी गई सटीक और विश्वसनीय जानकारी को पहुंचाना है यहां उपलब्ध जानकारी को संपूर्ण जानकारी नहीं मानना चाहिए यहां दी गई जानकारी सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है इसमें संभव है कि इसमें दवाओं के दुष्प्रभाव पारस्परिक स्वभाव और उनसे जुड़ी सावधानियां एवं चेतावनी की सारी जानकारी सम्मिलित ना हो किसी भी दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें Nirograho का उद्देश डॉक्टर और मरीज के बीच में संबंध को मजबूत बनाना है
Ye medicine goswami medical khategaon pr mil jayegi
जवाब देंहटाएं